वीडियो: BCCI ने किया टैलेंट बर्बाद, तो भारत छोड़ न्यूजीलैंड की विश्वकप टीम में शामिल हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी

भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर क्रिकेट को खेल से बढ़कर एक धर्म की तरह माना जाता है और कई खिलाड़ियों को तो यहाँ पर धर्म का दर्जा भी दिया गया है। यहाँ पर हर दूसरे बच्चे का सपना होता है कि, उसे अपने देश के लिए एक न एक दिन क्रिकेट जरूर खेलना है। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी का भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल पाना लगभग असंभव है।

ऐसे में कई सारे खिलाड़ी क्रिकेट खेलने की इच्छा को अपने दिल में जिंदा लिए किसी न किसी दूसरे देश का रुख कर लेते हैं और वहीं की नागरिकता को ग्रहण कर उसी देश के लिए खेलने लगते हैं। वर्तमान समय में आपको कई देशों की टीमों में भारतीय खिलाड़ी मिल जाएंगे। आज भी हम आपको न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अंदर शामिल दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकते हैं ये गेंदबाज

वनडे विश्वकप 2023 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और जल्द ही सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकती हैं। इन्हीं टीमों के साथ न्यूजीलैंड की टीम भी अपने स्क्वाड का ऐलान करेगी, न्यूजीलैंड की टीम अपने इस स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बहुत ही शानदार है।

इस वनडे विश्वकप के वेन्यू को ध्यान में रखते हुए कीवी मैनेजमेंट अपनी टीम में ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र जैसे क्वालिटी स्पिनर गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकती है।

कुछ ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र इंडियन मैदानों में स्पिन का जाल बिछा सकते हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के बारे मे बात करें तो सोढ़ी ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेले गए 46 मैचों की 44 पारियों में 38.05 की औसत और 5.49 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 55 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं रचिन रवींद्र की बात करें तो उन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 5 मैचों की 3 पारियों में 7.01 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

वनडे विश्वकप 2023 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय संभावित टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउथी, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिशेल, जिमी निशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी।