वीडियो: ‘अब उनकी बारी है.’, नेपाल को हराकर घमंड में चूर हुए बाबर आज़म, भारत-पाक मैच से पहले टीम इंडिया को दी गीदड़ भभकी

बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले ही मैच में दमदार जीत मिली। मैच की जब शुरुआत हुई थी, तब लगा था कि पाकिस्तान इस मैच को हार जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

पाक टीम ने शानदार तरीके से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है। हालांकि, मैच जीतने के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंस दिखे। उन्होंने टीम इंडिया को दी गीदड़ भभकी दे दी है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

घमंड में चूर हुए बाबर आज़म!

नेपाल जैसी टीम को हराकर पाकिस्तान ख़ुशी से फूले नहीं समा रही है लेकिन कहीं उनकी ख़ुशी पर ग्रहण ना लग जाए क्योंकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंस हैं। उन्होंने इशारो-इशारों में टीम इंडिया को धमकी देने का काम किया है।

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा, ‘यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी, भारत-पाकिस्तान हमेशा रोमांचक होता है। उम्मीद है कि जीत हमारी होगी।’

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने जीत की बात तो कह दी है लेकिन बाजी अगर उलटी पड़ गई तो अरमानों पर पानी भी फिर जाएगा।

पाकिस्तान की जीत पर बोले बाबर आज़म

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टीम की जीत पर भी बात की।

उन्होंने कहा,

‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो गेंद ठीक से नहीं आ रही थी, इसलिए मैं रिजवान के साथ पारी बनाने की कोशिश कर रहा था। फिर हमारा एक अलग दौर था, कभी रिज़वान ने मुझे भरोसा दिया, कभी मैंने उसे भरोसा दिया।’

बाबर ने आगे कहा,

‘इफ्तिखार ने भी आते ही शानदार पारी खेली. जब वह आया तो मैंने उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा और 2-3 चौकों के बाद वह सहज हो गया। कुछ ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरुआत की और फिर स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया।’

बता दें कि इस मैच में बाबर आज़म को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया क्योंकि उन्होंने 151 रन की शतकीय पारी खेली थी।

2 सितम्बर को होगी भारत-पाक की टक्कर

आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही है। 2 सितंबर को श्रीलंका में दो टीमें नहीं बल्कि दो देश एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। अब देखना होगा कि कौन बाजी मारता है ?