वीडियो: ‘उससे नहीं जीत सकते.’, रोहित पौडेल ने सबके सामने स्वीकार की हार, बाबर को बता दिया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज

रोहित पौडेल (Rohit Paudel) की कप्तानी में नेपाल की टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले ही मैच में करारी मात झेलनी पड़ी। नेपाल ने जिस तरह से शुरुआत की थी, तो लगा कि पाकिस्तान बैक फुट पर आ जाएगी लेकिन बाबर आज़म और इफ्तिखार अहमद ने ऐसा होने नहीं दिया।

वहीं, मैच के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने सबके सामने हार तो स्वीकार कर ही ली, साथ ही साथ बाबर को लेकर भी बड़ी बात कह दी।

बाबर पर बोले रोहित पौडेल

नेपाल की टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार मैच खेलने उतरी थी। हालांकि, इस टीम लो 238 रनों से करारी मात मिली। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने ये मान लिया कि उनकी टीम हार चुकी है और साथ ही साथ बाबर आज़म को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज इशारो-इशारों में बता दिया।

उन्होंने कहा,

‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों सेट बल्लेबाजों ने खेल हमसे छीन लिया। हमने पहले भी बेहतर बल्लेबाजी की है और आज हम चूक गए। बीच के ओवरों में विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थीं, लेकिन बाबर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसका श्रेय पाकिस्तान को जाता है।’

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने आगे कहा,

‘खेल से सीखते हुए हमें डेथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना होगा, एक समूह के रूप में हमें बल्लेबाजी में आगे बढ़ना होगा।’

बता दें कि नेपाल के टीम की अगली भिड़ंत अब भारत से होगी। ये मुकाबला 4 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाना है।

बाबर-इफ्तिकार के शतक से जीती पाकिस्तान

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बाबर-इफ्तिकार ने शतकीय पारी खेली। उनकी इसी दमदार पारी के दम पर पाक टीम को शानदार जीत मिली। बाबर ने इस मैच में 131 गेंदों में 14 चौके-4 छक्के की मदद से 151 रनों की पारी खेली। वहीं, इस मैच में इफ्तिकार अहमद ने भी शतक जमाया। उन्होंने 171 गेंदों में 11 चौके-4 छक्के की मदद से 109 रन बनाए।

अब भारत से होगी पाकिस्तान की भिड़ंत

आपको बता दें कि नेपाल जैसी छोटी टीम को हारकर पाकिस्तान ज्यादा खुश नहीं होना चाहेगी क्योंकि इस टीम का अगला मुकाबला भारत से है। 2 सितंबर को श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान की तगड़ी भिड़ंत होगी। इस मैच काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।