वीडियो: कीपिंग के मामले में धोनी के उस्ताद निकले मोहम्मद रिज़वान, लपका क्रिकेट के इतिहास का बेहतरीन कैच

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने नेपाल के खिलाफ बेहतरीन कीपिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने कीपिंग के मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया है।

इसका वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि इस मैच (PAK vs NEP) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 23.4 ओवर में 104 रनों पर ढेर हो गई।

धोनी से आगे निकले मोहम्मद

दरअसल, ये घटना नेपाल के पारी की है। 16.6 ओवर में हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने नेपाल के बल्लेबाज सोमपाल कामी को गेंद फेंकी। ऑफ स्टंप के ठीक बाहर अच्छी लेंथ की गेंद, सोमपाल ने अपना बचाव किया, मोटी धार कीपर और पहली स्लिप के बीच से उड़ी, लेकिन मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने कैच के लिए जाने का फैसला किया, पूरी लंबाई में डाइव लगाया और गेंद को अच्छी तरह से पकड़ लिया। इसी के साथ सोमपाल कामी की आकर्षक बल्लेबाजी का अंत हो गया। सोमपाल 28 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, यहाँ पर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने सुर्खियां बटोरने का काम किया। रिज़वान का ये कैच देखकर लगा कि वो तो कीपिंग के मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के भी उस्ताद निकले। उनके इस शानदार कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान को मिली शानदार जीत

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 238 रनों से शानदार जीत मिली है। इस जीत से पाकिस्तान की टीम को काफी आत्मविश्वास मिला होगा। पाकिस्तान ने इस मैच को एकतरफा अपने नाम किया। मैच के जीत की नींव कप्तान बाबर आज़म और इफ्तिखार अहमद ने रखी। दोनों ने शतकीय पारी खेली। बाबर ने इस मैच में 131 गेंदों में 14 चौके-4 छक्के की मदद से 151 रनों की पारी खेली। वहीं, इस मैच में इफ्तिकार अहमद ने भी शतक जमाया। उन्होंने 171 गेंदों में 11 चौके-4 छक्के की मदद से 109 रन बनाए।

अब भारत से भिड़ेगी पाकिस्तान

आपको बता दें कि शनिवार यानी दो सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत होगी। इस रोमांचक मैच का हर कोई इन्तजार कर रहा है। यहाँ तक कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी कह चुके हैं कि उनकी टीम पूरी कोशिश करेगी कि टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पाए। अब देखना होगा कि उस दिन कौन बाजी मारता है ?