वीडियो: “मेरा समय खत्म…”, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही राहुल द्रविड़ ने मानी हार, वेस्टइंडीज से मुंह की खाकर दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से शर्मनाक हार से सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम 181 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया. वहीं संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया. जिसके बाद टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Rahul Dravid ने कहा हमारे पास आखिरी मौका था

टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े इवेंट खेलने हैं. उससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकें.

दरअसल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इजर्ड है और NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. जिसकी वजह से युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है. वहीं राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे में मिली हारे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

”ईमानदारी से कहूँ तो यह हमारे लिए अपने कुछ खिलाड़ियों को आज़माने का आखिरी मौका था. हमारे कुछ खिलाड़ी घायल हैं और एनसीए में हैं. एशिया कप शुरू होने में एक महीना बाकी है और हमारे पास कई मायनों में समय की कमी हो रही है. हमें उम्मीद है कि उनमें से कुछ कम से कम एशिया कप और विश्व कप के लिए फिट होंगे.”


इस साल खत्म हो जाएगा द्रविड़ का कार्यकाल

रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में टीम इंडिया को मुख्य कोच बनाया गया था. जिसके बाद उनका अनुबंध इस 2023 में खत्म हो जाएगा. हालांकि द्रविड़ का कायर्काल को कोई खास नहीं रहा. टीम इंडिया को टी20 विश्व कप और ऐशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.