वीडियो: ‘मैं कछुआ बन गया हूँ, पता नहीं वर्ल्ड कप में क्या होगा.’, अनफिट हो गए हैं हार्दिक पांड्या, 2023 विश्व कप से बाहर होने का सता रहा डर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी की जहाँ भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, सभी डिपार्टमेंट फेल रहे।

इसी बीच हार्दिक पांड्या ने टीम की हार पर बात तो की ही, साथ ही साथ उन्होंने अपने फिटनेस पर भी बड़ी बात कह दी, जिसको लेकर उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं वो वर्ल्ड कप 2023 से बाहर ना हो जाएं। आइये जानते हैं, क्या बोले हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ?

वर्ल्ड कप से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या !

दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी मात झेलनी पड़ी। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम को लेकर कई बातें तो कही ही साथ ही साथ उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी बयान दिया। उन्होंने खुद को कछुआ तक बता दिया और ये भी कहा कि वर्ल्ड कप में क्या होगा ? वो नहीं जानते हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए मुझे अधिक ओवर फेंकने होंगे। इस समय मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं। उम्मीद है कि विश्व कप के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा।’

मतलब साफ़ है, इस समय हार्दिक अपनी फिटनेस को लेकर काफी चिंता में दिख रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो उन्हें वर्ल्ड कप की टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है।

टीम की हार पर क्या बोले हार्दिक पांड्या ?

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम की इस करारी हार पर भी अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा,‘हमने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें उम्मीद थी। पहली पारी की तुलना में विकेट काफी बेहतर हो गया. निराशा हुई, लेकिन और भी बहुत कुछ सीखने को मिला। जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से किशन ने बल्लेबाजी की, यह भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है। ठाकुर ने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा. होप ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल की।’

हार्दिक ने आगे कहा,‘पहले मैच के बाद वेस्टइंडीज की अग्निपरीक्षा थी। अब दूसरे वनडे के बाद हमारी अग्निपरीक्षा है क्योंकि सीरीज अब 1-1 से बराबर है। अगला गेम दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक होगा।’

बता दें कि इस मैच (WI vs IND) में कप्तान शाइ होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 40.5 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।