वीडियो: ‘हम हारने के लिए तैयार हैं..’ वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ का शर्मनाक बयान, भारतीय फैंस को पहुंचाई ठेस

टीम इंडिया इन दिनों कैरिबियाई दौरे पर है जहां फिलहाल टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें 2 मुकाबले हो चुके एक भारत तो एक मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने जीता है।सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 जुलाई को बारबाडोस के मैदान पर खेला गया था।

जिसे वेस्टइंडीज ने बड़े ही शानदार तरीके से जीत के सीरीज में वापसी की है। वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ऐसी बात कह दी है। जो सभी भारतीय फैंस को चुभ रही है। आइए जानते हैं क्या कहा है राहुल द्रविड़ ने।

रोहित विराट के खेलने से कुछ नहीं होगा – राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे में मिली हार के बाद बात करते हुए टीम इंडिया की प्लानिंग और टीम के फॉर्मैशन को लेके बात करते हुए कहा,’यह सीरीज हमारे कुछ खिलाड़ियों को आज़माने का आखिरी मौका था, इससे हमें खिलाड़ियों पर निर्णय लेने के लिए कुछ समय मिलता है। हमें बस यही लगा कि, इस तरह की श्रृंखला में उन्हें मौके दिए जा सकते हैं।’

आगे बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे वनडे में न खेलने के प्लान को लेके बात करते हुए कहा,’एशिया कप से पहले सिर्फ दो-तीन मैच बचे हैं, विराट और रोहित को खेलने से हमें बहुत अधिक उत्तर नहीं मिलेंगे।’

‘हम हर एक मैच पर ध्यान नहीं दे सकते’ – राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज में चल रहे एक्सपेरिमेंट और दूसरे वनडे में मिली हार को लेके बात करते हुए कहा,’एनसीए में हमारे चोटिल खिलाड़ी हैं और उनके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं है। इसीलिए हम अन्य लड़कों को कुछ मौका देना चाहते थे। ताकि जरूरत पड़ने पर वे खेल सकें।’

वेस्टइंडीज में मिली हार से राहुल द्रविड़ परेशान नहीं

दूसरे वनडे में मिली हार का टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को कोई मलाल नहीं है। इसके पीछे की वजह बताते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा,’हम हमेशा बड़ी तस्वीर देखेंगे। इस समय एशिया कप और विश्व कप आने के साथ, साथ ही चोटिल खिलाड़ियों को देखते हुए, हमें बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना होगा। हम हर एक मैच और हर एक श्रृंखला को जीतने के हिसाब से नहीं चल सकते। अगर हम ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह एक गलती होगी।’